ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रोजाना आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों में सड़क के कुत्तों को लेकर मन में दहशत बैठ गई है। बीते मंगलवार को आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिला। यहां मात्र एक दिन में आवारा कुत्तों ने 500 से ज्यादा लोगों को काटा।
मंगलवार को जिले के तीन अस्पतालों में डॉग बाइट के 411 मरीज़ पहुंचे। इसमें जिले के मुरार जिला अस्पताल में 213 डॉग बाइट के मरीज़ आए, जयारोग्य अस्पताल में 128 डॉग बाइट के मरीज़ आए और हजीरा सिविल अस्पताल में 70 डॉग बाइट के मरीज़ आए। जिसके बाद लोगों के मन में दहशत फैल गई है। तो उधर प्रशासन भी अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.