कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कटनी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से कंपनी के रुपए लेकर जा रहे कर्मचारी से चांडक चौक पर दो बाइक सवारों ने अचानक आकर झपटा मार कर बैग लेकर भाग गए। पीड़ित सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की वो हमेशा की तरह बुधवार को भी अपनी कंपनी के रुपए लेने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आया था।
पैसा लेकर वह अपने ऑफिस की तरफ जा रहा था। तभी चलती गाड़ी से उसके बैक पर झपट्टा मार कर बाइक सवार फरार हो गए। पीड़ित हक्का-बक्का रह गया और उसने तुरंत ही इस पूरी घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा टीम के साथ बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे प्राथमिक तौर पर अभी एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि लुटेरे किस प्रकार से झपट्टा मारकर बैग लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.