Anju Nasrullah Love Story: अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार गिफ्ट में मिला प्लॉट घर बैठे सैलरी देने का एलान
इस्लामाबाद। भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है। अब उसका नया नाम फातिमा है। अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बारिश हो रही है। निकाह के बाद अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्ला को गिफ्ट मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रिश्तेदारों के बाद अब एक बड़े बिजनेसमैन ने अंजू को प्लैट गिफ्ट किया है। साथ ही एक चेक भी सौंपा है। बिजनेसमैन ने अंजू को अपनी कंपनी में नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही घर बैठे सैलरी दी जाएगी।
पाक स्टार कंपनी के मालिक ने गिफ्ट किया प्लॉट
पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट दिया है। अब्बासी का कहना है कि अंजू के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही नौकरी दी जाएगी। बिजनेसमैन ने कहा, ‘दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है उसको कोई परेशानी न हो।’
पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने अंजू और नसरुल्लाह के डिनर के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने अंजू को निकाह के बाद 10 मंजिला अपार्टमेंट में एक 40 लाख रुपये का फ्लैट गिफ्ट में दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.