बिलासपुर। राजेंद्र नगर चौक स्थित गढ़कलेवा में चीला-रोटी व फरा बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग रसोई कक्ष के भीतर तेजी से फैल गई। भीषण आग गढ़कलेवा को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बांस-बल्ली से बने होने के कारण आग को फैलने में समय नहीं लगा।
सूचना पर फायर दमकल की टीम पहुंची और पानी का छिंड़काव कर आग पर काबू पाया। तब तक सामान जल गए थे। । इस घटना से संचालक को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार के निर्देश पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर चौक पर गढ़कलेवा का संचालन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार व्यंजन बिक्री की जाती है। गढ़कलेवा का निर्माण बांस-बल्ली से किया गया था।
महिला स्व सहायता समुह की महिलाएं चलाती हैं। शुक्रवार की दोपहर दो बजे गढ़कलेवा में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। महिलाएं आर्डर के अनुसार फरा व चीला रोटी बना रही थी। इस बीच रसोई कक्ष के एक गैस सिलिंडर में अचानक लीकेज होने से आग पकड़ ली। इसके चलते वहां व्यंजन बनाने वाली महिलाएं जान बचाकर चिल्लाती हुई बाहर निकली।
देखते ही देखते आग तेजी से चारों तरफ फैलने लगा। इसके बाद सभी कर्मचारी बाहर निकले और पुलिस की डायल 112 को सूचना दीगई। पुलिस की टीम दमकल के साथ घटना स्थल पहुंची। फिर पानी से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में सभी सामान जलकर खाक हो गए।
दमकल गाड़ी समय पर पहुंचते ही हो गई खराब
दमकलकर्मियों ने पाइप बिछाकर स्टार्ट किया तो अचानक गाड़ी खराब हो गई। इससे पानी का छिड़काव नहीं हुआ।इसके बाद आनन-फानन में दमकलकर्मियों ने फायर स्टेशन फोन कर दूसरी गाड़ी मंगवाई। तब तक आग गढ़कलेवा के चारों तरफ फैल चुकी थी। इसके चलते आग को काबू करने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
बाल-बाल बचे सी-मार्ट गढ़कलेवा और सी-मार्ट
एक ही जगह सटकर संचालित है। सी-मार्ट में भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं हैं। गढ़कलेवा में आग लगने से वहां हडकंप मच गया। आग तेजी से सी-मार्ट की ओर फैल रही थी। इस बची दमकलकर्मियों ने सबसे पहले सी-मार्ट के तरफ फैली आग को बुझाई। इस बीच दो दमकल वाहन पहुंची थी। इससे सी- मार्ट की दुकान आग के चपेट में आने से बच गई।
ग्राहकों के बीच मची भगदड़
घटना के दौरान गढ़कलेवा में नास्ता करने वाले ग्राहकों की भीड़ लगी थी। वहीं, सी-मार्ट में भी आयुर्वेदिक दवाई खरीदने के लिए ग्राहक पहुंचे थे। आग लगने के बाद गढ़कलेवा के ग्राहक आग-आग चिल्लाते हुए बाहर भागे। आवाज सुनकर सी-मार्ट के कर्मचारी व ग्राहकों में भी हड़कंप मच गया। सभी ग्राहक दौड़ते हुए बाहर निकले। इस बीच कुछ समय के लिए भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.