Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

Bigg Boss 17 Finale: टीवी की इतनी बहुएं बनीं बिग बॉस की विजेता, कैसे चूक गईं अंकिता लोखंडे

बिग बॉस सीजन 17 खत्म हो चुका हैं. 28 जनवरी को शो का फिनाले हुआ और विनर का नाम सामने आ गया. गुजरात में जन्में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी शो के विनर रहे. शो में सभी लोगों ने अपना-अपना गेम खेला. आखिरी घड़ी तक लग रहा था कि पवित्र-रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो जीत सकती हैं और अगर जीती नहीं तो टॉप 2 में तो अपनी जगह बना ही लेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंकिता लोखंडे टॉप 4 फाइनलिस्ट तक पहुंचकर इस रेस से बाहर हो गईं. अगर इतिहास उठाकर देखें तो टीवी की कई बहुंए शो में आईं और ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन अंकिता लोखंडे विनर्स बहुओं की लिस्ट में शामिल नहीं हो सकीं. इसकी वजह बहुत सारी हो सकती है.चलिए आपको बताते हैं.

अंकिता लोखंडे क्यों हार गईं ?

बिग बॉस 17 में ‘पवित्र रिश्ता’ की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे को देखा गया. कहीं न कहीं शो हारने की वजह उनका शो में कम ध्यान देना और अपने पति के साथ लड़ाई-झगड़े करना हो सकती है. इसके साथ ही उन्हें शो में कई बार नियमों को तोड़ते हुए देखा गया. बिग बॉस की ट्रॉफी उनके हाथ से जाने की एक वजह उनका बार-बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर गेम खेलना भी हो सकता है. शो पर अंकिता को कई बार सुशांत सुशांत करते देखा गया, जिस वजह से वो ट्रोल भी हुईं. हो सकता है कि इन सब वजहों से अंकिता लोखंडे मंजिल के इतने करीब होकर भी अवॉर्ड से महरूम रह गईं.

ये टीवी बहुएं जीत चुकी हैं बिग बॉस शो

श्वेता तिवारी

‘कसौटी जिंदगी’ में प्रेरणा का किरदार अदा करके अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 में नजर आईं थी. उन्होंने शो में जीत हासिल की और बिग बॉस 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.

शिल्पा शिंदे

‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे ने निभाया था. शिल्पा शिंदे बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आईं थी. उन्होंने टीवी की दूसरी बहु ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

दीपिका कक्कड़

कलर्स टीवी पर आने वाले शो ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 पर अपना कब्जा किया था. इस शो से उन्हें घर- घर पहचान मिली थी.

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक एक नहीं बल्कि दो-दो शो में बहू का किरदार निभा चुकी हैं. पहला ‘छोटी बहू’ और दूसरा ‘शक्ति’. दोनों में उन्हें खूब पसंद किया गया था. उन्होंने बिग बॉस 14 में जीत दर्ज की थी.

तेजस्वी प्रकाश

‘नागिन’ में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में दिखीं और अपने जबरदस्त गेम से विनर रहीं. उन्होंने प्रतीक को हराकर ट्रॉफी हासिल की थी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.