लांजी/बालाघाट। नामांकन पत्र जमा होने के बाद जारी समीक्षा व जांच प्रक्रिया में बुधवार को जिले की सभी छह विधानसभाओं से अब तक 14 नामांकन निरस्त हुए हैं। इनमें बालाघाट विधानसभा से कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की पुत्री व भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेड़े और लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरीते बड़े नाम हैं।
कई निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त
कई निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। लांजी विधानसभा से समरीते के अलावा अन्य दो प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किया गया है। संयुक्त क्रांति पार्टी से नामांकन पत्र जमा करने वाले किशोर समरीते का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। इसके पीछे उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण में सजा बड़ी वजह बताई गई है।
पत्रों की बारी-बारी से समीक्षा की गई
लांजी के रिटर्निंग आफिसर प्रदीप कौरव ने बताया कि लांजी विधानसभा से 13 उम्मीदवारों के 15 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। इन पत्रों की बारी-बारी से समीक्षा के बाद अयोग्य नाम निर्देशन पत्रों निरस्त करने का फैसला किया गया है। किसी ने शपथ नहीं ली तो किसी के खिलाफ है सजा लांजी से किशोर समरीते, करण सिंह नगपुरे, राजकुमार नागेश्वर का नामांकन निरस्त हुआ है। करण सिंह द्वारा संविधान के अनुच्छेद 173 के तहत आवेदक द्वारा शपथ नहीं ली गई। राजकुमार नागेश्वर के खिलाफ दो वर्ष की सजा होने तथा दोष सिद्ध होने के चलते उनका नामांकन निरस्त किया गया है।
रिटर्निंग आफिसर ने किशोर समरीते को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना
समरीते को 22 दिसंबर 2009 में एट्रोसिटी एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा मिली थी। इस प्रकरण के विरोध में समरीते द्वारा अपील भी की गई थी, लेकिन आज तक उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा सश्रम कारावास की सजा के आदेश के खिलाफ कोई भी स्थगन आदेश पारित नहीं किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किशोर समरीते को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य मानते हुए रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामांकन निरस्त किया गया है। पूर्व विधायक किशोर समरीते के नामांकन के खिलाफ आक्षेपकर्ता अजय असवरे द्वारा आपत्ति ली गई थी। अभ्यर्थी समरीते को जवाब के लिए पत्र लिखा गया। उनके जवाब तथा नामांकन की समीक्षा के बाद उनका भी नामांकन निरस्त किया गया है।
कहां से किसके नामांकन पत्र हुए निरस्त
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया में निरस्त होने वाले प्रत्याशियों में बैहर विधानसभा से योगेंद्र उइके (कांग्रेस), आनंद सिंह मरावी (निर्दलीय), कोमल सिंह (निर्दलीय), लांजी विधानसभा से किशोर समरीते (संयुक्त क्रांति पार्टी), करण सिंह नगपुरे (बहुजन मुक्ति पार्टी), राजकुमार नागेश्वर (पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक), परसवाड़ा विधानसभा से कृष्ण कुमार (आम आदमी पार्टी), अमर सिंह मर्सकोले (पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया), खिलेंद्र ढोढरे (निर्दलीय), दिनेश कुमार उइके (निर्दलीय), रूपलाल कुतराहे (अपनी प्रजा हित पार्टी), बालाघाट विधानसभा से सुरेश (आम आदमी पार्टी), मौसम हरिनखेड़े (भाजपा), वारासिवनी विधानसभा से कोई नहीं और कटंगी विधानसभा से जयशंकर (आम आदमी पार्टी) शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.