Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

आम तोड़ने की सजा, पुजारी ने बच्चे को रस्सी से बांधकर की अभद्रता; वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंदिर के एक पुजारी ने आम के बाग से आम लेने आए बच्चे को रस्सी से बांधकर अभद्रता की. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे शख्स ने पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित बच्चे की मां न्याय की गुहार लगाने पुलिस स्टेशन पहुंच गई, जहां उन्होंने पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

घटना निचलौल थाना क्षेत्र के खोन्हौली गांव के आम के बगीचे की है. पीड़ित बच्चे की मां के मुताबिक, 13 मई की शाम उनका बेटा विवेक (उम्र 13 साल) इस आम के बागीचे में आम लेने पहुंचा था. इस बगीचे से सटी हुई धर्मशाला में मंदिर का एक पुजारी रहता है. जैसे ही पुजारी ने देखा कि विवेक आम को लेने के लिए पत्थर मारकर तोड़ने की कोशिश कर रहा है ,पुजारी वहां आ पहुंचा.पुजारी बेहद गुस्से में था.

घसीटता हुए ले गया कमरे में

यह देख विवेक भी दौड़ने लगा. इस दौरान पुजारी विवेक के पीछे दौड़ रहा था. जैसे ही विवेक पुजारी के हाथों लगा, पुजारी उसे घसीटता हुआ धर्मशाला में अपने कमरे पर ले गया. वहां ले जाकर पुजारी ने बच्चे के हाथ-पैरों को रस्सी से बांध दिया. इतना ही नहीं पुजारी बच्चे से अभद्रता भी कर रहा था. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं, कुछ देर बाद पुजारी ने विवेक को छोड़ दिया लेकिन घर आकर विवेक ने अपनी मां से घटना के बारे में कुछ नहीं बताया.

मां ने दो दिन बाद देखा वीडियो

विवेक की मां के मुताबिक, जब उन्होंने 2 दिन बाद मोबाइल पर विवके के साथ की गई अभद्रता वाला वीडियो देखा तो वह सन्न रह गई. इस दौरान विवेक की मां काफी गुस्से में थी, वह अपने बेटे को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई, जहां उन्होंने पुलिस के सामने सारी आपबीती बताई. वहीं, घटना को सोशल मिडिया पर देखने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश सचिव तबारक अली ने बताया की मामले में पीड़ित बच्चे की मां ने पुलिस को शिकायत दी है. अगर जल्द आरोपी के खिलाफ कारवाई नहीं हुई तो संगठन के पदाधिकारी जिले पर पहुंच उच्चाधिकारियों से कारवाई की मांग करेंगे. क्योंकि किसी भी बच्चें के साथ किसी की ओर से की गई इस तरह की अभद्रता गलत है.

क्या बताया पुलिस ने?

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा की मामले की जानकारी मिली है. पीड़ित बच्चें की मां से मिली शिकायत के मुताबिक मामले में आगे की जांच की जा रही है.गांव वालों के मुताबिक पुजारी गांव के धर्मशाला में रहकर मंदिर की देखभाल करता है. मंदिर के पुजारी का खौफ इस कदर है, की गांव का कोई भी बच्चा बगीचे की ओर जाना उचित नहीं समझता है. क्योंकि पुजारी मामूली बात को लेकर पहले बच्चों की पिटाई करता है. इसके अलावा बच्चों के परिजनों से भी उलझ जाता है. इतना ही नहीं पुजारी कारवाई कराने की धमकी देकर लोगों को डरा धमकार खदेड़ देता है.(बच्चे का मामला होने की वजह से वायरल वीडियो को नहीं दिखाया गया है).

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.