आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच जंग छह दिनों से जारी है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। इजराइल के रक्षा बलों ने रात भर गाजा पट्टी पर हवाई हमले करते हुए हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल के अधिकारी मोहम्मद अबू शमाला की मौत की पुष्टि की है। द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने उनके घर पर हमला किया, जिसका उपयोग समुद्री हथियारों को संग्रहीत करने के लिए किया जाता था जिनका उपयोग इजराइल पर हलमा करने के लिए हो रहा था।
इजरायल के हवाई हमलों से दहल उठा गाजा
जेरूसलम पोस्ट की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए और हमास की विशिष्ट लड़ाकू इकाई नखबा को निशाना बनाया, जिसने शनिवार को पट्टी से बड़े पैमाने पर घुसपैठ का नेतृत्व किया था। इजराइली वायुसेना के अनुसार, “नखबा” बल में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुने गए आतंकवादी शामिल हैं जिनका मिशन घात, छापे, तोड़फोड़ अभियान, एंटी-टैंक और रॉकेट फायर, कटाक्ष, छलावरण और सुरंग भेदन जैसे आतंकवादी अभियानों को अंजाम देना है। इजरायली सेना ने कई परिचालन मुख्यालयों पर हमला किया, जहां से हमास ने इजरायल के क्षेत्र में आतंकवादी अतिक्रमण का आयोजन किया था।
हमास के वरिष्ठ अधिकारियों को बना रहे निशाना
इसके अलावा इजराइली वायुसेना ने अपने सोशल मीडिया X पर बताया कि, गुरूवार को वायुसेना ने ऑपरेशन मुख्यालय पर हमला करके हमास संगठन के कमांडो बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पेड हमलों की एक लहर शुरू की, जिसका हमास के गुर्गों द्धारा प्रयोग किया जा रहा था। इससे पहले आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि वायुसेना गाजा के विभिन्न इलाकों में कई लक्ष्यों पर हमला कर रही है। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा, “हम हमास में हमला करने वाले कमांडरों और वरिष्ठ अधिकारियों को प्राथमिकता दे रहे हैं… जब भी हमारे पास खुफिया जानकारी होती है जो हमास के वरिष्ठ अधिकारियों या सैन्य कमांडरों के ठिकाने का संकेत देती है, तो हम उस स्थान पर हमला करते हैं।”
2,200 से ज्यादा लोगों की मौत
इज़राइल गाज़ा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे एक के बाद कई इलाके मलबे में तब्दील हो रहे हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं जबकि अस्पतालों में जरूरी दवाएं खत्म हो रही हैं। वहीं, ईंधन के खत्म होने की वजह से गाज़ा के इकलौते बिजली संयंत्र को बंद करना पड़ा है जिससे लोगों की परेशानी में और इज़ाफा होगा। युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 2,200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस्राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन ने कहा, 1,200 इस्राइलियों की मौत हुई है, 2,700 घायल हैं। आतंकियों ने हर शहर में भीषण कत्लेआम किया है। वहीं, फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, गाजा में 1,055 लोगों की जान गई व 5,184 लोग घायल हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.