करैरा नगर परिषद के फिल्टर में न तो ऐलम की व्यवस्था है और न ही ब्लीचिंग की कोई व्यवस्था है। खुद नगर परिषद की सीएमओ का बंगला भी फिल्टर प्लांट पर है, लेकिन उन्हें भी इस प्रकार का भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता है। करैरा में नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा अन्य 14 पार्षद भी हैं, लेकिन उन्हें भी फिल्टर पर गंदा पानी सप्लाई होते नहीं दिख रहा है, इससे जनता में आक्रोश है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री की बहू अध्यक्ष
नगरवासियों का कहना है कि पीने के पानी में ही जब भ्रष्टाचार हो रहा है, तो फिर परिषद के अन्य निर्माण कार्य किस तरह होते होंगे। वर्तमान में करैरा नगर परिषद में भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत की बहू अध्यक्ष हैं। गंदे पानी की समस्या की यह स्थिति तब है जब हर माह ऐलम और ब्लीचिंग के लाखों रुपये के बिल पास हो रहे हैं।
इनका कहना है
हमारे यहां ऐलम ब्लीचिंग की कोई कमी नहीं है। तीन दिन पहले ही हमने मंगवाई है और पूरे प्लांट में सफाई कराई है। मेरे पास करैरा सहित पोहरी का भी चार्ज है। यदि कोई समस्या है तो दुरुस्त करा लेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.