नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल ने शतक लगाते हुए नाबाद रहे। इस दौरान विराट कोहली और उनकी जोड़ी ने मैदान में कमाल कर दिखाया और देखते ही देखते 356 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। केएल राहुल द्वारा शानदार पारी खेले जाने पर उनकी पत्नी आथिया और ससुर सुनील शेट्टी सबसे ज्यादा खुश नजर आए। पूरा परिवार टीवी के सामने राहुल की शानदार बैटिंग देखता रहा।
आथिया ने लिखा सूरज निकलेगा, तुम ही सबकुछ हो
आथिया ने पति केएल राहुल द्वारा लगाए गए शतक के बाद एक भावुक पोस्ट लिखा- “अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा। तुम ही सबकुछ हो। आई लव यू।” उन्होंने इसके साथ टीवी स्क्रीन की फोटो और एक वीडियो भी शेयर किया। आथिया द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर तुरंत ही रिएक्शन आना शुरू हो गए, अभिनेता अनिल कपूर ने इसमें ताली बजाते हुए उनकी प्रशंसा की। वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इसे शानदार कमबैक बताया।
ससुर सुनील शेट्टी ने भी की राहुल की तारीफ
अथिया के पिता सुनील शे्ट्टी ने भी एशिया कप में केएल राहुल द्वारा शतक लगाए जाने के बाद हार्ट का इमोजी शेयर किया है। सुनील शेट्टी द्वारा शेयर किए गए इस हार्ट पर भी बालीवुड की कई हस्तियों ने केएल राहुल द्वारा खेली गई शानदार पारी की प्रशंसा की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.