इंदौर। गोम्मटगिरि पर रास्ते को लेकर गुर्जर समाज और जैन समाज का वर्षों से विवाद चल रहा है। जैन समाज ने गुर्जर समाज के ट्रस्ट देवनारायण संस्था पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए गांधी नगर थाने में बुधवार दोपहर तीन बजे से धरना शुरू कर दिया तो देर रात प्रशासन ने जैन समाज के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए रेसीडेंसी बुलाया।
शासन को भेजेंगे प्रस्ताव
गुर्जर समाज ने गोम्मटगिरि पर कोई निर्माण नहीं किया है। हमारे समाज के साथ कोई बैठक नहीं हुई। समाज के अधिकांश लोग राजस्थान गए हैं। चार दिन बाद सभी समाज प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके बाद चर्चा की जा सकती है।
-डालचंद गुर्जर, सचिव उदयराम देवनारायण संस्था देवधरम टेकरी
जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ देर रात बैठक हुई। इसमें आपसी सहमति से विवाद को सुलझाने का निर्णय हुआ है। दोनों पक्षों से चर्चा कर विवाद का समाधान किया जाएगा।
-सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.