छतरपुर। छतरपुर में 15 से 20 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। लंबे समय से सर्राफा व्यवसाईयों के बीच में काम करने वाला एक मास्टरमाइंड सभी लोगों का सोना चांदी समेटकर भाग गया। जब कुछ देर उसका पता नहीं चला और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया त
ब सभी व्यापारियों ने एसपी के पास जाकर शिकायत की। आरोपितों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। यह था कि करीब 15 से 20 करोड रुपए की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक नितिन सोनी और सराफा कारोबारी है। यह सोने के आभूषण बनाते थे जिसके लिए लोग इनको सोने के जेवरात बनाने के लिए सोना देते थे । पहले नितिन ने लोगों का विश्वाश जीता समय पर सभी का हिसाब किया और लेनदेन ठीक किया यह लोगो के जेवरात बनाने 3 दर्जन से ज्यादा कारीगर बिठाए था। ऐसे लोगो को विश्वाश में रखकर लोगों का सोना ले लिया तो किसी से नगद रुपया
इतना ही नही आरोपी नितिन ने अपने सगे बहनोई बबलू सोनी को भी नही छोड़ा अपने बहनोई का मकान बैंक में 25 लाख में बंधक करवा दिया नगदी सोना लेकर चंपत हो गया।ठगी का मास्टरमाइंड नितिन का ससुर
पीड़ित लोगों ने बताया इस ठगी का पूरा मास्टरमाइंड नितिन का ससुर है। इस घटना को अंजाम देने के लिए वह यहाँ महीनों रुकता था और लोगों को बरगलाता रहता था साथ ही हड़पी गयी रकम को धीरे धीरे ठिकाने लगाता रहा। पूरी घटना को बड़ी ही चालाकी ओर सतर्कता से अंजाम देकर उसके ससुर ने अपने दामाद नितिन को भगा दिया । जानकारी के मुताबक 15 से 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर भाग गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपितों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.