जातिगत जनगणना की बात पर नरोत्तम का कांग्रेस पर हमला, बोले- लास्ट समय में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही कांग्रेस
मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान लेकर घूम रहे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है। इसी वजह से कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हो पाई है। हकीकत यह है कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। राहुल गांधी के मप्र दौरे को लेकर नरोत्तम ने कहा कि भाजपा को राहुल से कोई फर्क नही पड़ेगा। कांग्रेस के लोग मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान लेकर फिर रहे हैं। कांग्रेस के लोग पिछड़ों की बात कर रहे हैं खुद की जाति नही बताते।
प्रदेश की जनता के दिल में बसते हैं शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लेकर ‘श्राद्ध’ की विवादित पोस्ट को लेकर भी नरोत्तम ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को यह मालूम है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की साढे आठ करोड़ जनता के दिल में बसते हैं। वो बहनों के भाई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.