Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

तुम्मी घाट से नीचे गिरी कार, 6 घायल, पिकनिक मनाकर लौट रहा था परिवार

शहडोल । जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर घुनघुटी चौकी क्षेत्र के तुम्मी घाट में भीषण सड़क हादसा हो गया है। कार घाट से नीचे गिर गई जिसमें सवार छह लोग गंभीर घायल हो गए हैं। सभी को पुलिस व स्थानीय लोगों ने अस्पताल भिजवाया है। जहां घायलों का उपचार शुरू हो गया है।

सिद्ध बाबा टर्निंग के समीप घाट से कार 30 फीट नीचे जा गिरी

चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया है कि तुम्मी घाट से घूम कर परिवार कार से वापस लौट रहा था। इसी दौरान सिद्ध बाबा टर्निंग के समीप घाट से कार लगभग 30 फीट नीचे जा गिर गई जिसके कारण उसमें सवार सभी लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वहान से निकलकर अस्पताल भिजवाया है।

कार में 6 लोग सवार थे, सभी शहडोल के निवासी हैं

क्रमांक एम पी 20 सीके 4777 तूम्मी से लौट रही थी। कार में 6 लोग सवार थे, सभी शहडोल के निवासी हैं। नीचे उतरते समय सिद्ध बाबा मोड़ के पास घाट से 30 फीट नीचे वाहन उतर गया था। वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है, चारों के चार पहिए ऊपर हो गये है ।राहगीरो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस और रेस्क्यू आपरेशन कर घायलों को अस्पताल भिजवा है। पुलिस के अनुसार घायलों में विपुल लालवानी ,नितिन राजवानी,कशिश राजवानी,श्रुति लालवानी,आयुषी लालवानी, खुशी जेठानी शामिल हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.