Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

दोस्त के साथ देखने गया था रामलीला, जरा सी कहासुनी पर लोगों ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

गुरुग्राम में एक रामलीला पंडाल के पीछे बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात एक युवक की दो लोगों ने कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि वारदात भीम नगर क्षेत्र में हुई जहां पीड़ित आशीष (20) एक दोस्त के साथ रामलीला देखने गया था। पुलिस के अनुसार आशीष डी.जे. संचालक के तौर पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि कहासुनी की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और भीम नगर निवासी आशीष को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशीष के चाचा सूरज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनका भतीजा बृहस्पतिवार रात में अपने दोस्त करण के साथ रामलीला देखने गया था और रात करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली कि आशीष को गोली मार दी गई है। सूरज ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘ अस्पताल पहुंचने पर आशीष के दोस्तों– करण और धीरज ने मुझे बताया कि निशि और रोहन नामक दो व्यक्तियों ने उसे गोली मार दी। दोनों के साथ उसकी(आशीष की) कहासुनी हुई थी।”

पुलिस के अनुसार आशीष को रात करीब साढ़े 12 बजे रामलीला पंडाल के पीछे गोली मारी गई। पुलिस ने कहा कि सूरज की शिकायत के आधार पर निशि और रोहन के खिलाफ भादंसं की धाराओं 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादा) तथा शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक बही राम कटारिया ने कहा कि कहासुनी की वजह अबतक सपष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.