Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा शहर, बोट क्‍लब और वीआइपी रोड पर भारी भीड़

भोपाल। राजधानी में आयोज‍ित भारतीय वायुसेना के एयर शो 65 लड़ाकू विमान हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित क‍िया। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल रही। यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर था। समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरा। आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमानों के यहां अपना प्रदर्शन क‍िया।इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा गया। इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के ल‍िए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए है। बोट क्‍लब पर जाने वाले रास्‍ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, कुछ ऐसा ही हाल गौहर महल, वीआइपी रोड में भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है क‍ि सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था, इसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्‍कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रोमांचक पल को अपनी आंखों में कैद करना चाहते है। रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लगा। पूरे शहर में इंडियन एयर फ़ोर्स और एयर शो को लेकर ज़बरदस्त उत्साह। एक अनुमान के अनुसार लगभग दो लाख लोगों ने अपने वायु वीरों का कारनामा देखा। उम्‍मीद से अध‍िक लोगो जमा हुुए और जगह जगह लगा जाम लग गया। लोगों को बाहर न‍िकलने में बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

टीशेड में चढ़े लोग और वजन ज्‍यादा होने से ग‍िर गया

वायु सेना के वीरों का हेरतअंगेज कारनामा देखने की चाह में ज‍िसे जहां जगह म‍िली वहीं पर जम गए। ऐसा ही एक अप्रत्‍याश‍ित नजारा राजधानी में देखने को म‍िला, जब एक टीम शेड पर 25 से 30 लोग चढ़ गए, वजन ज्‍यादा होने से शेड धडाम से गिर गया, ज‍िससे कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.