Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सर्चिंग में दो बार नकल पकड़ा गया था परीक्षार्थी, तीसरी बार टेप से शरीर पर चिपका लाया नकल सामग्री

शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को जिले के संवेदनशील खोड़ के संत श्रीकैलाशगिरी उमावि परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक की सजगता से एक परीक्षार्थी को नकल सामग्री से नकल करते हुए रंगे हाथों दबोचने में सफलता मिली है और उसके विरूद्ध नकल प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।

जिस परीक्षार्थी के विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज किया गया है वह उक्त केन्द्र के कक्ष क्रमांक 10 में अनुक्रमांक 241636065 पर नामांकित परीक्षार्थी था। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यह पहला नकल प्रकरण सामने आया है। खोड़ के जिस परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थी को नकल करते दबोचा गया है।

बताया जाता है कि कक्ष में प्रवेश से पहले केंद्राध्यक्ष व उनकी टीम सर्चिंग के दौरान भी उक्त परीक्षार्थी से नकल सामग्री जब्त की गई थी। बीच में लघुशंका के लिए जाने के बाद लौटने पर सर्चिंग की गई तो फिर नकल सामग्री मिली, जिसे जब्त किया गया।

तीसरी बार जब शंका हुई और कक्ष में उक्त परीक्षार्थी की पुन: तलाशी ली गई तो शरीर सैलो टैप से चिपकी नकल सामग्री जब्त की गई और छात्र नकल की पर्ची से नकल करते भी मिला, जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। खोड़ के कुछ केंद्रों पर केंद्रों के बाहर भारी भीड़ जमा होने की शिकायत भी सोमवार को केंद्राध्यक्षों ने लिखित तौर पर भी की है।

अधिकारियों ने अगले प्रश्न पत्र में अतिरिक्त पुलिस बल सहित केंद्रों पर निरीक्षण का अतिरिक्त अमला भी तैनात करने की बात कही है। बता दें कि खोड़ में चार परीक्षा केन्द्र हैं और यहां विभागीय व प्रशासनिक उडऩदस्ते लगातार निगरानी रखे हुए हैं। सोमवार को तहसीलदार, एसडीओपी ने भी केन्द्रों का मुआयना किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.