उज्जैन। महाकाल मंदिर समिति अपनी वेबसाइट पर श्री महाकाल महालोक व सेफ भोग जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्पों की ब्रांडिंग नहीं कर पा रही है। मंदिर की वेबसाइट कई महीनों से अपडेट नहीं हुई है। वेबसाइट पर सन् 2015 के बाद मिले अवार्डों की जानकारी उपलब्ध नहीं है। भस्म आरती बुकिंग करने के लिए आप्शन पर क्लिक करने पर पेज ओपन नहीं होने से भी दर्शनार्थी परेशान है।
उज्जैन दर्शन की जानकारी वाले पेज पर कुछ मंदिरों के नाम गलत लिखे हुए हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा देश विदेश में रहने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने तथा भस्म आरती, शीघ्र दर्शन, धर्मशालाओं की आनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेबसाइट का संचालन किया जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों से वेबसाइट का सुचारू संचालन नहीं हो पा रहा है।
श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए कुछ समय पहले तात्कालिक कलेक्टर ने वेबसाइट का नवीनीकरण कराया था। बावजूद इसके समस्या बरकरार है। वेबसाइट पर श्री महाकाल महालोक तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा मंदिर के लड्डू प्रसाद को दिए गए सेफ भोग के प्रमाण पत्र का उल्लेख नहीं है। भक्तों को कई महत्वपूर्ण सुविधा तथा मंदिर में मनाए जाने वाले पर्व त्यौहारों की समय अनुसार जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.