Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

हथियारों की खेप के साथ चार तस्कर धराए, पिस्टल और कट्टे सहित 26 जिंदा राउंड जब्‍त

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रातौर में पुलिस ने चार हथियार तस्करों को अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर जिले में हथियारों की सप्लाई करने के लिए लगातार हथियारों की खेप लेकर आते हैं, इसी क्रम में यह खेप लाई गई थी। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दो दिन पूर्व सुभाष पुरा पुलिस ने भी तीन आरोपितों को हथियारों की खेप के साथ पकड़ा था।

रातौर चौराहे पर पकड़ाए आरोपित

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रातौर चौराहे पर कुछ लोग खड़े हुए हैं। उनकी गतिविधियां भी संदिग्ध नजर आ रही हैं। सूचना पर जब वह पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग दिखाई दिए। उक्त लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने आरोपितों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने छह पिस्टल, 315 बोर के छह कट्टे, एक रिवाल्वर, पिस्टल के दाे राउंड, 315 बोर के 22 राउंड, रिवाल्वर के दो राउंड जब्त किए। सभी आरोपितों की पहचान अकबर शाह पुत्र शेरु शाह, राकेश चिढ़ार पुत्र रफू चिढ़ार, साकित पुत्र महेश वर्मा और आकाश पुत्र कल्ला रजक के रूप में की गई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बुरहानपुर से लाते थे हथियार

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह बुरहानपुर से हथियारों की खेप लेकर आते हैं। इसके बाद वह आपस में अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार हथियारों को बांट लेते हैं, जिस पर जितने ग्राहक होते हैं वह उतने हथियार ले जाता है। हथियारों की सप्लाई होने के बाद पैसों का हिसाब आपस में बैठकर कर लेते हैं। हथियारों की लागत हटाकर लाभ का बंटवारा कर लेते हैं। इसके बाद अगली खेप ले आते हैं और उसकी सप्लाई करते हैं।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वर्तमान में जिले में चुनावी माहौल शुरू हो गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारों की मांग बढ़ गई है, हालांकि पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया का दावा है कि वह जिले में माहौल किसी भी स्थिति में खराब नहीं होने देंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.