Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

अजमेर की ‘द बर्निंग बिल्डिंग’… 6 घंटे से धधक रही आग, बुझाने में जुटे 30 फायर टैंकर

राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां विमला मार्केट स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्कित बताया जा रहा है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि हुई नहीं है. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में AC में गैस भरने का काम किया जाता है. जिस कारण वहां काफी संख्या में सिलेंडर रखे हुए होते हैं. आग लगने के कारण गोदाम में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और उछलकर सड़क पर आ गिरे. धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए. सूचना पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस और 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

बाजार में दुकानों को बंद करवा दिया गया है. बिजली सप्लाई भी बंद करा दिया गया है. आग लगने से बिल्डिंग की दीवारों में दरार भी आ गई है. लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया गया है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला है. लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी.

क्या बोलीं चश्मदीद

बिल्डिंग के पास रहने वाली मंजू जैन ने बताया कि विमला मार्केट में लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम है, जिसमें सिलेंडर पड़े रहते हैं. जैसे ही ब्लास्ट की आवाज आई, ऐसा लगा कि कोई सामान फेंक रहा है. बाहर लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. घर के बाहर जाकर देखा तो पता चला कि आग लग गई. शुरुआत में पटाखे जैसी आवाज आ रही थी. कुछ समय बाद बिल्डिंग में पूरी आग फैल गई. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया

6 घंटे बीत जाने के के बाद भी आब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लगभग 80 प्रतिशत ही आग अभी बुझाई जा सकती है. मौके पर पहुंचे एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि बिल्डिंग पूरी से बंद है. इसमें AC रिपेयर और कपड़े की दुकानें भी हैं. आग पर काबू पाने के लिए सिविल डिफेंस की टीम जुटी हुई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.