उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्री महाकाल महालोक फेज-2 के अंतर्गत हुए कामों का लोकार्पण 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर में जोरदार तैयारी की जा रही है। इस दिन देश विदेश के फूलों से मंदिर में आकर्षक सज्जा की जाएगी। रंगारंग विद्युत रोशनी से महाकाल का आंगन दमक उठेगा।
मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा होगी
प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने लोकार्पण समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार दोपहर मंदिर के अधिकारी व विभिन्न विभागों के प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने सेक्टर अनुसार व्यवस्था तय करते हुए अधिकारियों को चाकचौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही लोकार्पण समारोह के अवसर पर मंदिर में आकर्षक पुष्प व विद्युत सज्जा करने के निर्देश दिए।
नवनिर्मित अन्नक्षेत्र का भी होगा लोकार्पण
प्रशासक ने कहा कि नवनिर्मित नीलकंठ पथ पर आकर्षक रंगोली भी बनाई जाए। बतादें महालोक फेज-2 निर्माण कार्य के अंतर्गत मुख्यमंत्री त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बनाए गए नवनिर्मित अन्नक्षेत्र का लोकार्पण भी करेंगे।
50 हजार भक्तों को प्रतिनिधि मिलेगा भोजन
इसके बाद 6 अक्टूबर से देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु नए अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। नवनिर्मित महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में शुरुआत में 50 हजार भक्तों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था रहेगी। बाद में इसकी क्षमता को एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.