Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

गार्ड की बंदूक से चली गोली, शख्स हुआ घायल; फरिश्ता बनकर अंजान युवक ऐसे बचाई जानगार्ड की बंदूक से चली गोली, शख्स हुआ घायल; फरिश्ता बनकर अंजान युवक ऐसे बचाई जान

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई. यहां गलती से एक सिक्योरिटी गार्ड से गोली चल गई. गोली वहां मौजूद एक कर्मचारी को लग गई. घायल कर्मी को अस्पताल ले जाना था लेकिन लिफ्ट काम नहीं कर रही थी. इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने घायल को कंधे पर लादा और सीढ़ियों से उसे नीचे लेकर आए और अस्पताल तक पहुंचाया जिससे घायल को वक्त पर इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई.

घटना लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे की है. यहां एक कर्मचारी के कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई. इस हादसे में पास में ही मौजूद कर्मचारी जख्मी हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी फौरन वहां पहुंचे. घायल व्यक्ति को जल्द ही अस्पताल ले जाना था लेकिन बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने के चलते घायल को नीचे नहीं लाया जा सकता था.

गुरमीत सिंह ने दिखाई इंसानियत

ऐसे में परिवहन विभाग में काम करने वाले गुरमीत सिंह ने इंसानियत का परिचय दिया और घायल कर्मी को कंधे पर लाद लिया. उन्होंने कर्मी को कंधे पर बैठाया और सीढ़ियों से नीचे लाए. आनन फानन में कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड मुशर्रफ ने लापरवाही से डबल बैरल बंदूक से फायर हो गया.

कैशियर रमेश चंद्र शर्मा हुए थे घायल

इसी बीच, कैशियर रमेश चंद्र शर्मा घायल हो गए. इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. जांच पड़ताल में सामने आया की गार्ड जो गन लिए हुए थे वह ढंग से संभाल नहीं पाए जिस कारण उनसे गलती से फायर हो गया और कैशियर घायल हो गए. पुलिस ने सिविल अस्पताल में घायल को भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सिक्युरिटी गार्ड मुशर्रफ को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.