Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

नल जल योजना की पाइप लाइन जगह-जगह से लीक, सड़कों के भी बुरे हाल

बड़ागांव धसान। इन दिनों नल जल योजना की पाइप लाइन जगह जगह से लीकेज हो रही है। कई जगहों पर नालियों में से यह पाइप लाइन निकली है जिससे पाइप लाइनों में दूषित पानी जा रहा है। यही दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे बीमारियां बढ़ने की आशंका बनी हुई हैं।

सड़क भी हो रही बदहाल

बड़ागांव के मुख्य मार्ग की उखड़ी पड़ी सड़क यहां के विकास की गवाह है। बस स्टैंड से लेकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है केवल यही नहीं सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। मुशासकीय प्राथमिक स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने यह गड्ढे बने हुए हैं। बरसों से सड़क की हालत यही बनी हुई है इस खस्ता हाल सड़क से जहां आवागमन में बाधा आती है। वहीं निरंतर पानी भरे रहने से मच्छर पनपते हैं। यह पानी लीकेज पाइप लाइनों से गड्ढों में भरता है।

पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज

बस स्टैंड स्थित नल जल योजना की पानी की टंकी की पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज है जिससे पानी खस्ताहाल सड़क के गड्ढे में पहुंचता है। अस्पताल के पास कई गड्ढों में पानी भरा हुआ है और यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है लेकिन इस दिशा में कोई गौर नहीं किया जा रहा है।

जब बड़ागांव के मुख्य मार्ग की हालत है तो दूसरी जगह विकास होने की कल्पना किए जाने का सहज ही अंदाज़ लगाया जा सकता है। इस पूरे मुख्य मार्ग में दोनों तरफ पटरी उखड़ी पड़ी है नालियां क्षतिग्रस्त है, अस्पताल के पास मुख्य मार्ग से जब वाहन निकलते हैं तो गड्ढों में भरा पानी लोगों के ऊपर उछलता है। वहां पर रहने वाले दुकानदार भी इससे परेशान है।

मुख्य बस स्टैंड के भी बुरे हाल

इसी तरह का हाल मुख्य बस स्टैंड का है यहां गड्ढे में पानी भरा हुआ है जो सड़क के किनारे से बहता रहता है यह पूरा मुख्य मार्ग खस्ताहाल है और कई जगह से पाइपलाइन लीकेज हैं। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से गंदा पानी भी टंकी में पहुंचता है। गौरतलब है कि इस मुख्य मार्ग से दिन और रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है यहां से अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और जिम्मेदार लोग कई बार निकलते हैं इस समस्या से अपनी नज़रें चुरा लेते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.