पूर्व मुख्यमंत्री पर मप्र वन राज्यमंत्री का बयान वायरल, कांग्रेस ने किया शेयर, ये है वीडियो की असली हकीकत
छतरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर मप्र सरकार के एक मंत्री की तल्ख टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल है। मंत्री बनने के बाद पहली बार छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र में पहुंचे चंदला से विधायक व प्रदेश सरकार में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होता रहा है। यह वीडियो करीब दो दिन पहले का बताया गया है, जिसमें वह मीडिया से चर्चा के दौरान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं पहली बार मंत्री बनने के बाद वक्सवाहा आया हूं। एक कार्यकर्ता मंत्री बना है इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
तभी एक सवाल के जवाब में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की बात मत करिए जो अभी मुख्यमंत्री हैं आप उनकी बात करिए। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री ने तो न जाने किस-किस को गोद लिया है। उन्होंने कुछ करा धरा तो नहीं है, इसीलिए तो उनका यह परिणाम हुआ है। इस तरह का बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इधर मंत्री दिलीप अहिरवार के इस वीडियो को कांग्रेसी नेता टैग कर रहे हैं।
दिलीप अहिरवार ने दी सफाई
इस वीडियो को लेकर शुक्रवार की शाम राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने मीडिया से अपने बयान को लेकर कहा कि उनका यह बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कह रहे थे, जिसमें से आधी बात नहीं है। आपको बता दें कि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से दिलीप अहिवार पहली बार विधायक बने हैं। जिनको प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर मंत्री अहिरवार के इस वीडियो पर लोग कई तरह की टीका टिप्पणी करते रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.