Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

‘बेगारी’ की पाठशाला: छात्रों से लगवाया झाडू, फिंकवाया गोबर; वायरल हुआ मास्टर साहेब का ये VIDEO

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के स्कूल से छात्रों के झाडू लगाने और गोबर फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. स्कूल की छात्र छात्राएं जब स्कूल में सफाई का काम कर रही हैं, उस समय एक टीचर भी हाथ में छड़ी लेकर घूम रहे हैं और छात्रों को निर्देश दे रहे हैं. मामला बदरवास विकासखंड के रन्नौद संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय माड़ा गणेश का है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रन्नौद संकुल प्रभारी ने टीचर से जवाब तलब किया है.

उन्होंने कहा कि उनका जवाब आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा जाएगा. उधर, इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों में इस वीडियो को लेकर काफी रोष है. परिजनों का कहना है कि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में भेजते हैं. जबकि वहां पढ़ाई के बजाय बच्चों से साफ सफाई का काम कराया जा रहा है. यहां तक कि स्कूल में मवेशियों की सेवा भी इन बच्चों से कराई जा रही है.

बच्चों से गोबर फिंकवाने का वीडियो

बता दें कि मध्य प्रदेश में स्कूलों में व्यवस्था की जिम्मेदारी गांवों में पंचायतों को और नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों को दी है. यहां साफ सफाई की जिम्मेदारी भी इन्हीं निकायों की है. बावजूद इसके स्कूलों में चपरासी या सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं है. ऐसे में स्कूल के अंदर साफ सफाई का काम बच्चों से कराया जाता है. इस संबंध में पहले भी कई बार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. ताजा वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.

टीचर से जवाब तलब

इस वीडियो में स्कूल के टीचर बद्रीपाल यहां पढ़ने के लिए आए बच्चों से झाडू लगवा रहे हैं और स्कूल में पड़ा मवेशियों का गोबर फिंकवा रहे हैं. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रन्नौद के संकुल प्रभारी पंकज सोनी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में टीचर बद्रीपाल से जवाब तलब किया गया है. उन्होंने बताया कि टीचर का जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.