उत्तर प्रदेश में विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। इस दौरान भले ही पक्ष-विपक्ष में तकरार देखने को मिला हो, लेकिन उसी विधानसभा में एक नाजारा देखने को मिला जो बिल्कुल अलग था। दरअसल, बुधवार को भाजपा विधायक राजीव तरारा ने शादी के बाद रिसेप्शन की दावत दी थी। इसमें सभी पार्टियों के नेता उपस्थित हुए। यूपी विधानसभा में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक के शादी के स्वागत समारोह के जश्न में भाजपा, सपा समेत और भी दलों के विधायक शामिल हुए थे। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी के उत्पाद गिफ्ट के रूप में नवदंपती को दिए। सीएम योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह पहुंचे थे। विपक्षी नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य भी देखे गए।
बीजेपी विधायक राजीव तरारा की 27 जून को उत्तराखंड के रामनगर में शादी हुई थी। शादी में राजीव तरारा ने दुल्हन के साथ डांस भी किया था। इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। राजीव अमरोहा की धनौरा सीट से विधायक हैं और दूसरी बार विधायक बने हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.