उज्जैन। उज्जैन में श्रद्धालुओं से झगड़ रहे बदमाशों ने बीचबचाव करने वाले 6 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। श्रद्धालु महाकाल मंदिर जा रहे थे। उनकी कार नलिया बाखल इलाके में ई-रिक्शा से टकरा गई। घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे की है। हालात देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा है।
चाकू लगने से घायल अमन (26) पिता राजेश प्रजापति, विशाल (31) पिता सुरेश प्रजापति, राजेश (52) पिता इंदरलाल प्रजापति, पिंटू (38) पिता भेरूलाल संत, रितिक मराठा (23), गौतम ठाकुर (24) को जिला अस्पताल लाया गया। सभी महाकाल थाना क्षेत्र के नलिया बाखल के रहने वाले हैं।
अन्य आरोपितों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपित शिकारी गली निवासी अमन बकरी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 307 (हत्या के प्रयास) में केस किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट से रिमांड लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर बाकी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ भी हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि उज्जैन में 6 दिन पहले ही मुंबई के परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। काल भैरव मंदिर के बाहर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई। प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी मुंबई के इस परिवार पर टूट पड़े। वकील का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला को बाल पकड़कर खींचा और बच्चियों से छेड़छाड़ की थी। घटना पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए फूल-प्रसादी की 40 अवैध दुकानों को ढहा दिया था। दुकानें काल भैरव मंदिर के बाहर अतिक्रमण कर लगाई गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.