इंदौर। नगर निगम के अमले ने शुक्रवार को फूटी कोठी चौराहा से कैट चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। साढ़े चार घंटे चली कार्रवाई में 125 शेड, 30 गुमटियां और 60 कच्चे-पक्के ओटले जमींदोज किए गए। करीब तीन ट्रक सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी, बावजूद इसके निगम की कार्रवाई जारी रही। करीब दो किमी लंबे इस मार्ग पर दुकानदारों ने कई फीट आगे बढ़कर पक्के शेड और गुमटियां बना ली थीं।
हाल ही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस क्षेत्र का दौरा भी किया था। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लें, वरना निगम कार्रवाई करेगा। बावजूद इसके दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तो निगम ने कार्रवाई कर दी। कार्रवाई की शुरुआत शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे फूटी कोठी चौराहा से हुई। 100 से ज्यादा निगमकर्मियों का अमला जैसे ही यहां पहुंचा दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने किया झूमाझटकी का प्रयास
क्षेत्र में बड़ी संख्या में मांस-मटन की दुकानें भी थीं। निगम के अमले के कार्रवाई शुरू करते ही दुकानदार विरोध में उतर आए। उन्होंने कई जगह कार्रवाई रोकने का प्रयास करते हुए झूमाझटकी का प्रयास भी किया। नगर निगम के सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे ने बताया कि हमने दुकानदारों को सामान खाली करने के लिए समय भी दिया। इसके बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाना शुरू किए।
कई जगह हुआ विवाद
कल्याणे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के दुकानदारों ने विरोध भी किया। कई जगह रहवासी मकानों के आगे शेड डालकर दुकान के रूप में उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई शाम करीब साढ़े चार बजे तक चली।
छह दिन पहले किया था दौरा
फूटी कोठी क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतें लगातार आ रही थीं। नईदुनिया ने भी अपने अभियान में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। महापौर ने भी छह दिन पहले इस क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने खुद दुकानदारों से अपील की थी कि वे अपने अतिक्रमण हटा लें। शुक्रवार को निगम ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिए। महापौर ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ निगम की मुहिम लगातार जारी रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.