Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

अब गुरुवार को भी मिलेगी खाटू श्याम और सालासर बालाजी जाने के लिए ट्रेन

मंदसौर। मंदसौरनीमच जिले के लोगों को अब श्री खाटू श्याम, सालासर बालाजी व जयपुर जाने के लिए गुरुवार शाम को भी ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने अभी चल रही साप्ताहिक अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस को पंजाब के फिरोजपुर केंट तक बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 3 अक्टूबर से रामेश्वरम से फिरोजपुर के लिए आरंभ हो गई है। मंदसौर-नीमच में यह 5 अक्टूबर को शाम को पहुंचेगी। इससे पंजाब से भी मंदसौर-नीमच क्षेत्र सीधे जुड़ जाएंगे।

हमसफर एक्सप्रेस को फिरोजपुर केंट तक चलाने का आदेश

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस को फिरोजपुर केंट तक चलाने का आदेश जारी कर दिया है।

अब प्रति मंगलवार को रामेश्वर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस फिरोजपुर केंट तक जाएगी। यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे फिरोजपुर केंट स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 20973 फिरोजपुर केंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से प्रति शनिवार सुबह 5:55 बजे फिरोजपुर से रामेश्वरम के लिए चलेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का अजमेर से रामेश्वरम के मध्य आगमन-प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब इन जगहों पर भी जाएगी ट्रेन

अजमेर से फिरोजपुर केंट के बीच ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरु, सादुलपुर, तहसील भादरा, नोहर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, सांगरिया, मंडी डबवाली एवं बठिंडा स्टेशन पर रुकेगी।

अब दो ट्रेन मिलेगी लोगों को

अभी तक मंदसौर-नीमच क्षेत्र के लोगों को श्री खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी जाने के लिए सप्ताह में एक ही ट्रेन प्रति शनिवार शाम को इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस मिलती हैं। अब हर गुरुवार को शाम लगभग 4:30 बजे मंदसौर से व शाम 5:30 बजे नीमच से भी रामेश्वररम-फिरोजपुर केंट हमसफर मिलेगी। सप्ताह में दो दिन ट्रेन मिलने से इंदौर-बीकानेर पर यात्री भार भी कम होगा। वहीं रेलवे ने साप्ताहिक जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस को भी हिसार तक बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं। जल्द ही इसका भी टाइम टेबल जारी हो जाएगा। यह ट्रेन भी खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी जाने वालों के लिए सप्ताह में तीसरी ट्रेन होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.