अब साड़ी में नहीं दिखेंगी Air India की एयर होस्टेस, पहनेंगी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पारंपरिक यूनिफॉर्म
मुंबई: एयर इंडिया फ्लाइट की महिला क्रू मेंबर्स को अब साड़ी की विदाई करनी होगी और एक नई यूनिफार्म को अपनाना होगा। दऱअसल, इस साल के नवंबर महीने तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म मिलेगी। एयर इंडिया ने अगस्त महीने में ही इसका ऐलान कर दिया था। अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी बल्कि उनके लिए एक नया लुक तैयार किया गया है। दरअसल, महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली एक यूनिफॉर्म सेलेक्ट की गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है। इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी थी लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर चुना गया।
वहीं अब नए लुक की बात करें तो क्रू के दिखने वाले नए लुक के लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिया है। हालांकि मनीष मल्होत्रा ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इतना ही नहीं विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.