सागर। सागर से अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालु पिछले एक सप्ताह से पहलगाम में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आगे का रास्ता बंद होने के कारण गुफा की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहलगाम के पास ही रोक दिया गया है,धीरे-धीरे अब शिविर में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु इकठ्ठा हो गए हैं। प्रतिदन टेंट और खाने के खर्च और मौसम की मार के कारण श्रद्धालु जल्द से जल्द यहां से निकलना चाहते हैं।
रहने खाने के खर्च के अलावा फिलहाल वहां सब कुछ ठीक है। सागर के गोपालगंज, श्रीरामनगर क्षेत्र से अमरनाथ यात्रा के लिए करीब 10 दिन पहले समूह में रवाना हुए कुलदीप चौबे और मयूर शुक्ला ने बताया कि पहलगाम में रुके हुए करीब एक सप्ताह होने लगा है। टेंट में ही दिन रात गुजारने पड़ रहे हैं। बिजली, मोबाइल नेटवर्क जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।पीछे से श्रद्धालुओं की भीड़ आती जा रही है। अमरनाथ गुफा की ओर जाने वाला रास्ते में भारी बारिश के कारण यातायात थम गया है, इसलिए श्रद्धालुओं के काफिले को पहलगाम में ही रोक दिया गया है। 5 जुलाई से निकला जत्था भी अभी यहीं फंसा हुआ है।
खाना, सोना महंगा: शिविर में जगह न होने के कारण श्रद्धालु पैसे देकर होटल में रुक रहे हैं। खाना पीना बहुत महंगा है। हाफ दाल 120 रुपए की है। शिविर में प्रतिव्यक्ति 300 रुपए लग रहे हैं। कुलदीप चौबे ने बताया कि गुफा की ओर जाने वाला ऊपर का रास्ता 2-3 दिन बंद हो जाने से जत्थे काे रोक दिया गया, जिसके कारण यहां भीड़ होती जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.