Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगे ‘मोदी-मोदी’, ‘जय श्री राम’ के नारे, राहुल गांधी ने दी Flying Kiss

बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को देखते हुए उन्होंने बस को रुकवा दिया और लोगों से मिलने नीचे आ गए. वहां मौजूद लोगों में से कुछ लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे. बाद में वह बस में बैठकर लगातार लोगों को फ्लाइंग किस कर रहे थे.

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए वीडियो पोस्ट में दिख रहा है कि राहुल गांधी बस से आगे बढ़ रहे हैं और उनकी सुरक्षा में जवान भी नीचे साथ चल रहे थे, लेकिन इस दौरान कई लोग बीजेपी और जय श्री राम के झंडे के साथ बस के करीब दिखाई दिए. ये लोग मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे.

मैं बस से आया तो वो लोग भाग गएः राहुल गांधी

असम के नागांव पहुंचने में वहां की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यहां से करीब 2-3 किमी पहले भारतीय जनता पार्टी के 20 से 25 कार्यकर्ता डंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए.” उन्होंने आगे कहा, “उन्हें लगता है कि कांग्रेस पार्टी BJP और RSS के लोगों से डर गई है, वे लोग सपना देख रहे हैं. वे जितना चाहें उतने पोस्टर फाड़ लें लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.”

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “हमारी विचारधारा की लड़ाई है. हम किसी से नहीं डरते, हम न तो PM मोदी से डरते हैं और न ही यहां के मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) से डरते हैं.”

सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकानः कांग्रेस

बस रुकवाकर राहुल गांधी नीचे उतरे. फिर थोड़ी देर बाद वह बस में वापस आ गए और नारे लगाने वालों को लगातार फ्लाइंग किस करते रहे. कांग्रेस ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान, जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान.’

 

डेढ़ लाख युवाओं का सपना तोड़ाः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, “मेरे पास 4 युवा आए और कहा कि हमारे जैसे करीब 1,50,000 युवा हैं, हमने क्या अपराध किया? उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख युवाओं ने सेना में शामिल होने की कोशिश की, उन्होंने इसके लिए परीक्षा दी, फिर फीजिकल और मेडिकल टेस्ट सब हुआ. मोदी सरकार ने उन्हें लिखा कि उन्हें सेना के लिए चुन लिया गया है, लेकिन कोरोना आ गया और उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया. उनसे यह कहा गया कि उन्हें कोरोना खत्म होने के बाद भर्ती कर लिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इन डेढ़ लाख युवाओं को 3 साल तक इंतजार कराया. फिर 3 साल के इंतजार के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा. साथ ही वे अग्निवीर भी नहीं बन सकते. इन युवाओं का सेना में शामिल होने का सपना था.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.