भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
8 नवंबर प्रातः 9.55 बजे बडवानी के पानसेमल, प्रातः 10.55 बजे सेंधवा के चचरिया, प्रातः 11.50 बजे खरगौन के धूलकोट, दोपहर 12.45 बजे भीकनगांव के झिरनिया, दोपहर 1.40 बजे खण्डवा के मांधाता, दोपहर 3.20 बजे राजगढ के जीरापुर, शाम 4.15 बजे चित्रकूट, शाम 5.10 बजे राजगढ के ब्यावरा, शाम 6.45 बजे कुरावर एवं शाम 7.45 बजे सीहोर के श्यामपुर में स्थानीय कार्यक्रमों एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को प्रातः 11 बजे पन्ना, प्रातः 12.45 बजे निवाडी जिले के पृथ्वीपुर, दोपहर 2.35 बजे उदयपुरा, दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
– असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा
– असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे खण्डवा के ओंकारेश्वर के मांधाता में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे पंधाना में रोड शो और आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे खण्डवा में आमसभा को संबोधित करेंगे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.