झाबुआ: जिले से गुजर रहे आठ लेन एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत ग्वालियर से करेंगे। लंबे समय से लोकार्पण को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। जिले के अलावा रतलाम या मंदसौर में प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन अब यह लोकार्पण ग्वालियर से किया जा रहा है।
मप्र के क्षेत्र में 245 किमी का मार्ग आरंभ
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना व जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ने बताया कि मप्र के क्षेत्र में 245 किमी का यह मार्ग पिछले दिनों चालू कर दिया गया था। लोकार्पण को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। पहले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम झाबुआ जिले या रतलाम जिले में आयोजित करने को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की व्यस्तता के कारण अब यह कार्यक्रम ग्वालियर में सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।
वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम लोकार्पण
जिला अध्यक्ष सुराना ने बताया कि भारत माला परियोजना के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे प्रदेश के मंदसौर के समीप से थांदला के समीप तक फिलहाल चालू कर दिया गया है। इसका लोकार्पण सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के तहत ग्वालियर से करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.