Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इंदौरियों की समर डेस्टिनेशन में इस बार देश के श्रीनगर, गोवा, अयोध्या, काशी और लक्षद्वीप भी शामिल

इंदौर। हमारे देश में गर्मियों का मौसम और छुट्टियां मौसेरी बहनें हैं। यही कारण है कि गर्मी आने को होती है और लोग छुट्टियों में घूमने का प्लान बना लेते हैं। इंदौरियों ने भी गर्मी में भ्रमण की योजनाएं बनाना और बुकिंग करना शुरू कर दिया है। इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि लोग विदेश के साथ-साथ देश में ही घूमने की योजनाएं बना रहे हैं। देश की डेस्टिनेशन में इस बार श्रीनगर, गोवा के साथ-साथ अयोध्या, काशी, लक्षद्वीप जैसे डेस्टिनेशन भी हैं, वहीं विदेशी डेस्टिनेशन में यूरोप के साथ-साथ उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और अजरबैजान भी शामिल हुए हैं। आइए जानें, इंदौर इस बार कहां जाने की योजना बना रहा है।

आमतौर पर गर्मी हर किसी का पसंदीदा मौसम नहीं होता, लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे गर्मी की छुट्टियां पसंद नहीं होंगी। इन गर्मियों के दिनों में ही लोग सबसे ज्यादा घूमने-फिरने के प्लान बनाते हैं। लोग इन दिनों में स्विमिंग पूल, स्वादिष्ट भोजन और साफ्ट ड्रिंक्स का आनंद लेते हुए समुद्र किनारे दिन बिताना पसंद करते हैं। दरअसल, अप्रैल महीने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में लोगों ने अपनी ट्रिप के लिए प्लानिंग और बुकिंग शुरू कर दी हैं।

यूरोपीय सहित अन्य देशों के लिए तो बुकिंग बंद भी हो चुकी हैं। यानी इस बार इंदौरी गर्मियों का आनंद लेने के लिए देश के साथ-साथ विदेश की यात्राएं भी करने वाले हैं। हर बार की तरह यूरोप, दुबई, सिंगापुर सहित अन्य देशों की सूची में कुछ नए नाम भी जुड़ गए हैं। इनमें उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। ऐसे ही विदेशों की यात्रा के लिए लगभग लोगों की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। अब बस इंतजार है तो छुट्टियां शुरू होने का।

डेस्टिनेशन में जुड़े त्बिलिसी और उज्बेकिस्तान
ट्रैवल एसोसिएशन आफ इंडिया एमपी एंड सीजी चैप्टर के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि गर्मी के दिनों में यूरोप घूमना एक अच्छा विकल्प होता है। यहां 15 दिनों की ट्रिप की बुकिंग भी काफी होती है। हालांकि यूरोप का पैकेज थोड़ा महंगा होता है, तो लोग दूसरे देशों की ओर रुख करते हैं। जैसे दुबई की यात्रा लोग सालभर करते हैं। इस बार लोगों के लिए सर्द देशों की सूची में कुछ नाम और जुड़े हैं।
दरअसल, कजाकिस्तान में अलमाटी, जार्जिया में त्बिलिसी और उज्बेकिस्तान के ताशकंद और अजरबैजान में बाकू के लिए अब लोगों को दिल्ली और मुंबई से सीधे तौर पर फ्लाइट की सुविधा मिल रही है। ऐसे में इन देशों को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये देश गर्मी के दिन बिताने के लिए अच्छे रहते हैं। वहीं श्रीलंका भी लोगों के बजट में रहता है और वहां घूमने और देखने के लिए काफी कुछ है। ऐसे में वहां भी लोग जाना पसंद कर रहे हैं।
कम बजट में सिंगापुर व थाईलैंड पसंद
ट्रैवल एजेंसी के संस्थापक जितेश आसवानी ने बताया कि अप्रैल और मई के लिए कई बुकिंग हो चुकी हैं। हालांकि हर वर्ष की तरह इस बार भी हमारे पास थाईलैंड और सिंगापुर की बुकिंग के लिए ज्यादातर लोग आए हैं। गर्मी के दिनों में ठंडी जगहों पर लोग ज्यादा जाना पसंद करते हैं। ऐसे में यूरोप के लिए भी बुकिंग रहती हैं। वहीं दुबई में गर्मी होने के बावजूद बुकिंग आती हैं, हालांकि वहां के लिए नवंबर और दिसंबर में ज्यादा बुकिंग रहती हैं।
दुबई की बुकिंग सबसे ज्यादा
ट्रैवल एजेंसी संचालक आशुतोष व्यास ने बताया कि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा बुकिंग होती हैं। ऐसे मौसम में यूरोप लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि वहां की बुकिंग थोड़ी महंगी होती हैं इसलिए जाने वालों की संख्या कम रहती है। इसके मुकाबले सिंगापुर और दुबई के लिए हमेशा बुकिंग आती रहती हैं। हमारे पास 45 प्रतिशत बुकिंग दुबई की रहती हैं। अब तक अप्रैल और मई की बुकिंग में यूरोप की 10 और दुबई की 13 बुकिंग आ चुकी हैं, जबकि थाईलैंड के लिए भी बुकिंग हो रही हैं।
लक्षद्वीप प्रकरण के बाद देश पर फोकस
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप जाने के बाद भारत के विरोधी देश मालदीव को लेकर जो चर्चा उठी थी, उसका असर यात्राओं की बुकिंग पर भी दिख रहा है। इस बार कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने विदेश जाने के बजाय भारत के ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने की योजना बनाई है। इसमें लोग धार्मिक यात्रा के लिए अयोध्या, काशी की योजनाएं बना रहे हैं, वहीं हिल स्टेशन के लिए आतंकवाद से मुक्त हुई कश्मीर घाटी को देखना-घूमना चाहते हैं। हालांकि लोगों के मन में लक्षद्वीप भी एक डेस्टिनेशन है, किंतु अभी वहां होटल, रेगुलर फ्लाइट आदि की सुविधाएं कम हैं, इसलिए वहां के लिए फिलहाल बुकिंग कम हैं।
विदेश की ट्रिप का पैकेज
– यूरोप में एक व्यक्ति को 12 से 14 रातों की ट्रिप के लिए करीब दो लाख रुपये करने होंगे खर्च।
– दुबई में चार रातों की ट्रिप 60-70 हजार रुपये से होती है शुरू।
– सिंगापुर की ट्रिप चार रातों के लिए 70 हजार रुपये।
– बाली में चार रातों की ट्रिप के लिए 80 हजार रुपये।
– श्रीलंका की ट्रिप चार रातों के लिए करीब 70 हजार में।
– ताशकंद की ट्रिप 60 हजार रुपये से शुरू।
– बाकू की ट्रिप 80 हजार रुपये से शुरू।
– जार्जिया की ट्रिप 80 हजार रुपये से शुरू।
– अलमाटी की ट्रिप 80 रुपये से शुरू।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.