Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, ये हैं आज के भाव

इंदौर। भारतीय सराफा बाजार में गहनों में कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। बाजार पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पर आधारित है। कामेक्स वायदा घटने के साथ भारतीय बाजार भी टूटता है। वहां तेजी आती है तो यहां भी बाजार उछल जाता है। सोमवार को कॉमेक्स वायदा में निवेशकों की लेवाली कमजोर होने से वायदा घटने और ग्राहकी कमजोर रहने के कारण इंदौर मार्केट में भी सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

सप्ताह के पहले ही दिन कामेक्स पर सोना 1927 डालर प्रति औंस और चांदी 23.64 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में सोना कैडबरी 50 रुपये घटकर 60750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 73750 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1927 तथा नीचे में 1920 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.64 व नीचे में 23.40 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60750 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60725 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 60800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73750 रुपये, चांदी टंच 73950 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74250 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73850 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60850 रुपये तथा सोना रवा 60750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74100 रुपये तथा चांदी टंच 74000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60750 रुपये तथा सोना रवा 60700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73300 तथा चांदी टंच 73400 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.