इंदौर। इंदौर जिले की 88 गैस एजेंसी पर शुक्रवार को गैस रिफिल अनुदान राशि डालने के कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की महिला गैस उपभोक्ताओ को राशि हस्तांतरित करेंगे। कलेक्टर इलैया राजा टी ने आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाडली बहनें (जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं) राज्य अनुदान की राशि डाली जाना है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे 450 रुपये में गैस रिफिल के लिए अनुदान राशि सिंगल क्लिक पर डाली जाएगी। इन में 88 गैस एजेंसियों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें उज्ज्वला योजना और लाडली बहना कनेक्शन धारी शामिल होंगी।
इंदौर जिले में 66 हजार से ज्यादा कनेक्शन
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि इंदौर जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक गैस एजेंसी पर 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लाभार्थी हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करें। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर भोपाल में आयोजित मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी रहेगी।
इंदौर जिले में योजना के तहत जिले में अभी तक 66580 पंजीयन हो चुके है, जिनको राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। एजेंसियों पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.