Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

इंदौर धार रोड़ पर युवक की चाकू मारकर हत्या, इस रोड़ पर 15 दिन पूर्व इंजीनियर की भी हत्या हुई थी

इंदौर। पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद अपराध नहीं रुक रहे है। हत्या-लूट और चोरी की वारदातें तो सतत हो रही है। बुधवार को बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। 15 दिन पूर्व इसी रोड़ पर इंजीनियर अतुल जैन की भी हत्या हुई थी। फिलहाल युवक का शव जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित जीएनटी मार्केट की है। बुधवार रात धार रोड़ गड़रिया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र नंदू पाल की 5 से 6 बदमाशों ने पीटाई कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश के शरीर पर चाकू के निशान भी है। मुकेश पिता नंदू पाल के मुताबिक, मुकेश रात को शराब लेने गया था। शराब की दुकान पर उसका उसके दोस्तों से विवाद हो गया।

मुकेश की पांच-छह लोगों ने पिटाई कर दी। रात भर वह वहीं पड़ा रहा। सुबह पुलिसवालों ने शव देखा और घर आकर बताया। मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लिखापढ़ी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब आरोपितों की ढूंढ रही है।

इंजीनियर की हत्या के बाद विधायक की थी चौकी की मांग

15 दिन पूर्व धार रोड़ पर शराब दुकान के सामने द्वारकापुरी निवासी सिविल इंजीनियर अतुल जैन की स्कूटर सवार दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित शराब लेकर जा रहे थे और दोनों की गाड़ियां आमने-सामने हो गई। इस घटना से नाराज स्वजन ने पुलिस आयुक्त से कड़ी सजा की मांग की। स्वजन के साथ विधायक मालिनी गौड़ भी आयुक्त से मिली और कहा कि उन स्थानों पर सख्ती करे, जहां शराब दुकाने है। धार रोड़ पर पुलिस की गश्ती बढ़ाना चाहिए। पुलिस चौकी भी बनाना चाहिए। विधायक की चेतावनी के 15 दिन बाद ही दूसरी हत्या हो गई।

पुलिस करती है शराब दुकानों पर चेकिंग

हत्या-लूट की घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस बैकफूट पर है। पुलिस काम्बिंग गश्त और सरप्राइज चेकिंग करती है।पुलिस की अलग-अलग पार्टियां शराब दुकानों पर संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करने जाती है। लेकिन दोनों ही हत्या की घटना शराब दुकानों पर हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.