Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इंदौर-बिलासपुर ट्रेन सात सितंबर को नहीं चलेगी

इंदौर,  देशभर के सभी मंडलों में रेल लाइन दोहरीकरण, विद्युतीकृत सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में रतलाम मंडल की कुछ ट्रेन प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों के रूट बदलकर चलाया जा रहा हैं। कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कुछ ट्रेनें निरस्त की जा रहीं हैं। बिलासपुर मंडल में भी इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इंदौर-बिलासपुर-इंदौर ट्रेन निरस्त रहेगी।

दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खंड में बधवाबारा स्‍टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लाक लिया गया हैं।

प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। सात सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। वहीं 8 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। इसके अलावा रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी।

इसमें 5 सितंबर को भुज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22829 भुज-शालिमार एक्‍सप्रेस और 7 सितंबर को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22909 वलसाड- पुरी एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। इसके अलावा 10 सितंबर को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22910 पुरी वलसाड एक्‍सप्रेस और 3 सितंबर को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20972 शालिमार उदयपुर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

इंदौर-पटना परिवर्तित मार्ग से चलेगी

उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में कार्य के कारण इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इंदौर से 20, 25, 27 सितंबर और 2, 4, 9, 11 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और पटना से 25 सितंबर और 2, 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल जं.- प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. चलेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.