Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

इंदौर से भोपाल जा रही बस के इंजन में आग, समय रहते पाया गया काबू, सभी यात्री सुरक्षित

सीहोर। बुधवार की शाम लगभग पांच बजे इंदौर से भोपाल की ओर आ रही बस के इंजन में आग लग गई। राहगीरों ने पीछा कर बस को रुकवाया। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था और आनन फानन में यात्रियों को नीचे उतारकर बस पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। गनीमत रही आग लगने में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रियों से भरी बाल्वो बस क्रमांक एमपी 13 पी 2790 इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि जब बस क्रिसेंट चौराहा से गुजर रही थी तब वहां से बाइक पर जा रहे युवकों ने बस के पिछले हिस्से में आग की लपटें और धुआं उठता देखा, उन्होंने बस का पीछा कर रुकवाया। तब तक आग पूरे इंजन को चपेट में ले चुकी थी। आनन- फानन में 30 से अधिक यात्रियों को नीचे उतारा गया।

बस में नहीं था अग्रिशमन यंत्र

इसे लापरवाही ही माना जाएगा कि आग बुझाने के लिए बस में अग्रिशमन यंत्र ही उपलब्ध नहीं था। ऐसे में बस के स्टाफ ने यात्रियों के साथ मिलकर पानी और रेत डालकर व झाडिय़ों की मदद बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक बस से अग्रिशमन यंत्र मांगकर आग पर काबू पानी की कोशिश की गई। तब तक किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दे दी थी। तत्काल मौके पर दमकल को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। काफी देर बाद आई दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.