Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इस गली में चुड़ैल का साया! रात होते ही बरसने लगते हैं पत्थर, डर के साए में जी रहे लोग

बिहार के मुजफ्फरपुर में रात होते ही पत्थर बरसने का मामला सामने आया है. पत्थर बरसने की वजह से लोगों में खौफ बैठ गया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर के जयप्रकाश नगर में रात होते ही एक गली में घरों पर पत्थर बरस रहे है. पत्थर क्यों बरस रहे लोग इस अबूझ पहेली से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में यह घटना पिछले करीब डेढ़ महीने से रोजाना घट रही है. पत्थर बरसने की पूरी घटना पर स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह काम कोई और नहीं बल्कि चुड़ैल करती है.

जय प्रकाश नगर की नवीन विद्या निकेतन स्कूल के पास वाली गली में पिछले डेढ़ महीने से पत्थर बरस रहे हैं. रोजाना बड़ी संख्या में पत्थर लोगों की छत गिरते है. इस घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है. छत पर गिरने वाले पत्थर रेलवे लाइन पर बिछाने वाले है. पत्थर कौन मार रहा है और क्यों मार रहा है, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. पत्थर गिरने की घटना लोगों के लिए एक रहस्य बनकर रह गई है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पत्थर चुडैल मार रही है.

लोगों की छत पर बरस रहे पत्थर

पत्थर केवल लोगों की छत पर गिर रहे हैं. फिलहाल पत्थरों के बरसने से कोई भी घायल नहीं हुआ है. घटना के बाद से ही आलम यह है कि शाम होते ही महिलाएं और बच्चे घर में कैद हो जाते हैं. जय प्रकाश नगर के निवासी अमरेंद्र ने बताया कि लोगों के घरों पर पत्थर पिछले डेढ़ महीने से गिर रहे हैं. घटना की जानकारी SSP राकेश कुमार को दी है. SSP ने अहियापुर थाने को मामले की जांच के आदेश दिये है.

लोगों ने जमा करके पत्थर

अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पत्थर बरसने की घटना पर बात की है. घरों में गिरने वाले पत्थरों को लोगों ने बोरे में जमा करके रखा है. साथ ही लोगों ने इन पत्थरों को पुलिस को भी दिखाया है. लोगों को शक है कि स्मैकिया का गिरोह लोगों पर पथराव कर रहा है. पुलिस भी मामले को लेकर काफी हैरान है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.