सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पहुंची। यहां मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था और आतंक फैलाने के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका। किसी भी व्यक्ति को यदि भाजपा सरकार ने प्रताड़ित किया तो कांग्रेस की सरकार आने पर पहली ही कैबीनेट बैठक में फैसला कर इन नेताओं को जेल भेजने का काम करेंगे।
उज्जैन घटना ने प्रदेश सरकार की कलई खोल दी
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भगवान महाकाल के लोक उज्जैन में 12 साल की अबोध बालिका के साथ दरिंदगी और दुष्कृत्य की घटना ने महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की कलई खोल दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का मौन उनकी निर्दयता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के राज में महिला अपराध चरम पर हैं। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग कमीशन और भ्रष्टाचार के कारोबार में लगे हुए। पोषण आहार में घोटाला, स्कूल ड्रेस घोटाला, व्यापम और पटवारी परीक्षा घोटाला फसलों का सही दाम नहीं मिलने से कर्ज में डूबकर मौत को गले लगाता किसान इस बात की जीते जागते प्रमाण है।
60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन
उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र देश में सबसे निराला है, यहां 60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन दान में दी जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश ओबीसी समाज सभा के पदाधिकारी मुझे भोपाल में मिले थे, वह सुरखी क्षेत्र के मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं। मुझे बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।
सरकार बनने पर सबका हिसाब होगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि ऐसा डंडा साथ में रखो और इसमें ही झंडा लगाओ। डरने की जरूरत नहीं है। जब डंडे की जरूरत समझ में आय तो इसका उपयोग करने से नहीं चूकना। यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबका हिसाब होगा। मैं डंडे में तेल पिला कर साथ में लाया हूं और आप सब के पास भी डंडे है। इसीलिए अब किसी मंत्री से डरने की जरूरत नहीं है। सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार, विधायक हर्ष यादव, तरवर सिंह लोधी ने भी संबोधित किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.