Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

ऊंचे दामों पर तुवर में लेवाली कमजोर, दाम में 200 रुपये की गिरावट

इंदौर। भारतीय पोर्ट पर आयातित तुवर की दस्तक के कारण मिलों की खरीदारी रुक सी गई है और मिलर्स आवश्यकता पूर्ति हेतु खरीदी कर रहे हैं। अफ्रीकी देश मोजांबिक से अजगर नामक जहाज से तुवर की खेप भारत पहुंच चुकी है। एक अन्य जहाज भी जल्द आने वाला है। कुल करीब एक लाख टन विदेशी तुवर की आवक की उम्मीद से इस वजह से तुवर में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकने और मीडियम-हलके मालों की आवक बढ़ने के कारण भाव में नरमी रही।

शुक्रवार को तुवर में करीब 200 रुपये की मंदी दर्ज की गई। तुवर महाराष्ट्र सफेद 11800, कर्नाटक 12100, निमाड़ी तुवर 9500-11500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रह गए। इधर, तुवर दाल में भी कारोबार कमजोर होने के कारण भाव में नरमी रही। तुवर दाल में करीब 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों का कहना है कि आयातित तुवर के आने के बाद भी फिलहाल तुवर में लंबी मंदी नजर नहीं आ रही है, क्योंकि अगले दो-तीन महीने तुवर और इसकी दाल की खपत में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत है।

इधर, चने में भी मिलों की खरीदी एकाएक घटने से भाव में नरमी रही। चना कांटा 50 रुपये घटकर 6300-6350 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। वहीं मूंग में कारोबार सुस्त बना हुआ है, जबकि छुटपुट रूप से आवक बराबर हो रही है जिससे कुछ व्यापारी मूंग के दाम भी करीब 100 रुपये तक घटाकर बिकवाली कर रहे हैं। मूंग 8800-88900, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 14500, (60/62) 14400, (62/64) 14300 रुपये क्विंटल रह गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6300-63500, विशाल 6000-6100, डंकी 5500-5700, मसूर 6300-6325, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11800, कर्नाटक 12100, निमाड़ी तुवर 9500-11500, मूंग 8800-88900, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9000, मीडियम 6500-7500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8150-8250, मीडियम 8350-8450, बेस्ट 8550-8650, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 13600-13700, मीडियम 14500-14600, बेस्ट 15000-15200, ए. बेस्ट 16100-16200, ब्रांडेड तुवर दाल 16600, उड़द दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, उड़द मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.