गेहूं में 100 रुपये क्विंटल की तेजी
हड़ताल के कारण बीते एक माह से गेहूं में किल्लत महसूस की जा रही थी। शुक्रवार को मंडी नीलामी में गेहूं के भाव 100 रुपये क्विंटल तेजी के साथ खुले। पोषक गेहूं 2500, लोकवन 2900 रुपये क्विंटल बिकने लगा है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार जिले में पर्याप्त वर्षा होने से गेहूं की बोवनी का रकबा बढ़ेगा। चमक वाले गेहूं की मांग जोरदार रहने से भाव में तेजी जारी रहेगी। डालर चने में भी भाव 15 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
मंडी में दो दिन का अवकाश
कृषि उपज मंडी शनिवार को बैंक बंद, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने से बंद रहेगी। अब मंडी सोमवार को खुलेगी।
प्रवीण ने मंडी सचिव का भार संभाला
कृषि उपज मंडी में सचिन उमेश बसेड़िया का स्थानांतरण नीमच मंडी होने के बाद सचिव का प्रभार अश्विन पहाड़िया को सौंपा गया था, लेकिन एक सप्ताह में भी मंडी बोर्ड उज्जैन मंडी में नए सचिव को नहीं भेज पाई। अंत: संभागीय उपसंचालक प्रवीण वर्मा को मंडी का भी सचिव बना दिया। अब वर्मा संभाग की मंडियों के अतिरिक्त उज्जैन मंडी का सचिव की जवाबदारी भी संभालेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.