Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

एक माह की हड़ताल समाप्त होने के बाद मंडी में बिकी 4500 बोरी सोयाबीन, 4547 रुपये क्विंटल तक मिला

उज्जैन। करीब एक माह की हड़ताल समाप्त होने बाद शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन का श्रीगणेश हुआ। नीलामी में करीब 4500 बोरी सोयाबीन बिकी। इसमें करीब 1500 बोरी पोला सोना नया था, जो ऊंचे में 4547 रुपये क्विंटल बिका। हालांकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार कमजोर होने से सोयाबीन के भाव में मंदी बनी हुई है। अर्ली वैरायटी की सोयाबीन तैयार है, लेकिन मंडियो में व्यापारियों की हड़ताल के चलते किसानों के गोदामों में रखी थी। आने वाले दिनों में मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगेगी।

गेहूं में 100 रुपये क्विंटल की तेजी

हड़ताल के कारण बीते एक माह से गेहूं में किल्लत महसूस की जा रही थी। शुक्रवार को मंडी नीलामी में गेहूं के भाव 100 रुपये क्विंटल तेजी के साथ खुले। पोषक गेहूं 2500, लोकवन 2900 रुपये क्विंटल बिकने लगा है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार जिले में पर्याप्त वर्षा होने से गेहूं की बोवनी का रकबा बढ़ेगा। चमक वाले गेहूं की मांग जोरदार रहने से भाव में तेजी जारी रहेगी। डालर चने में भी भाव 15 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच गए हैं।

मंडी में दो दिन का अवकाश

कृषि उपज मंडी शनिवार को बैंक बंद, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने से बंद रहेगी। अब मंडी सोमवार को खुलेगी।

प्रवीण ने मंडी सचिव का भार संभाला

कृषि उपज मंडी में सचिन उमेश बसेड़िया का स्थानांतरण नीमच मंडी होने के बाद सचिव का प्रभार अश्विन पहाड़िया को सौंपा गया था, लेकिन एक सप्ताह में भी मंडी बोर्ड उज्जैन मंडी में नए सचिव को नहीं भेज पाई। अंत: संभागीय उपसंचालक प्रवीण वर्मा को मंडी का भी सचिव बना दिया। अब वर्मा संभाग की मंडियों के अतिरिक्त उज्जैन मंडी का सचिव की जवाबदारी भी संभालेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.