इंदौर। एटीएम तोड़ने वाले मेवात गैंग ने एक और वारदात कबूली है। गिरफ्तारी के सात दिन पहले हमीरगढ़ में एटीएम तोड़कर 15 लाख रुपये लूटे थे। गिरोह के तीन सदस्यों को तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन चार फरार हैं। बाद में दो को और गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा के अनुसार, इंदौर में डकैती डालने से पहले 23 अक्टूबर को फारुख निवासी मुदियाखेड़ा अलवर (राजस्थान), सद्दाम हुसैन निवासी नलेड़ नूह (हरियाणा) और राबिन खान निवासी अलीमेव पलवल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से एटीएम काटने के औजार, छेनी, हथौड़ी, कटर व 11 लाख 35 हजार रुपये नकद मिले थे।
नागपुर पुलिस ने आरोपितों को लिया प्रोडक्शन वारंट पर
पूछताछ में नागपुर में हुड़केश्वर रोड पर एसबीआइ के एटीएम से 32 लाख रुपये चोरी करना स्वीकार किया। सोमवार को नागपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया। इस दौरान आरोपितों ने बताया कि गिरोह में चार आरोपित चचा खान, अरशद, मोहम्मद सलीम और मोहम्मद आसिफ भी शामिल हैं।
आरोपितों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही पुलिस
17 अक्टूबर को आरोपितों ने हमीरगढ़ भीलवाड़ा (राजस्थान) में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लूटा था। आरोपितों ने मशीन से 14 लाख 70 हजार रुपये निकाले थे। मामले में मोहम्मद सलीम और मोहम्मद आसिफ भी गिरफ्तार हो चुके हैं। टीआइ रवींद्र पाराशर के मुताबिक, पुलिस अब दो आरोपित चचा खान और अरशद को ढूंढ रही है। आरोपितों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.