एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा आज, यादव समाज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, देखें पूरा प्रोग्राम
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार के दौरे पर जाएंगे। वे यहां यादव समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम यादव दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां स्टेट हैंगर पर उनका भव्य स्वागत होगा। इसके बाग सीएम दोपहर 1 बजे गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे वे यहां चाय पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद सीएण डॉ. मोहन यादव वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। वे यहां विधायक, सांसद, पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन होगा। बैठक के बाद सीएम 4:20 बजे पटना के बुध मार्ग स्थित इस्कॉन टेंपल जाएंगे और दर्शन करेंगे। इसके बाद ही वे 4:50 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है कि सीएण बनने के बाद डॉ यादव पहली बार बिहार के दौरे पर जाएंगे। सीएम यादव के स्वागत के लिए बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। लालू की पार्टी आरजेडी के यादव कोर वोटरों को साधने के लिए एमपी के सीएम का ये कार्यक्रम प्रस्तावित माना जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.