भोपाल। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को महापौर परिषद के सदस्यों (एमआइसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नौ प्रस्तावों का स्वीकृत प्रदान की गई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे पांच निर्माणाधीन कचरा ट्रांसफर स्टेशनों में मैकेनिकल उपकरण की स्थापना के लिए 20,67,41,664 रुपये खर्च किए जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राहुल नगर पार्ट-1 परियोजना में देरी होने पर ठेकेदार मेसर्स सुप्रीम बिल्डकान प्रालि को कार्यपूर्ण करने के लिए एक अक्टूबर 2023 तक की समयावृद्धि दी गई।
इधर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मालीखेड़ी परियोजना के संचालन एवं संधारण के लिए रहवासियों से दो वर्ष की मेंटेनेंस राशि 20,000 रुपये लिए जाने पर भी एमआइसी सदस्यों ने सहमति दी है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत रासलाखेड़ी परियोजना को पूर्ण करने के लिए 17 जून 2023 से 16 जून 2024 तक की एक वर्ष की प्रथम समयावृद्धि की स्वीकृति प्रदान की।
पीएम आवास मानपुर परियोजना के रिक्त आरक्षित श्रेणी के आवासों को अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। वहीं जोन पांच के वार्ड नौ में शाहजहानाबाद केन्द्रीय कर्मशाला स्थित ए एवं बी ब्लाक के भूखण्ड (यथास्थिति) में अंतरण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रतिनियुक्ति पर आए सहायक अभियंता चंचलेश गिरहरे का नगर निगम में संविलियन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। वहीं उपयंत्री पद की अर्हता रखने वाले निगम कर्मचारियों की उपयंत्री के पद पर नियुक्ति के संबंध में प्रकरण शासन को प्रेषित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.