Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

कलेक्टर की फेक फेसबुक आइडी बनाई, सतर्क रहने की अपील

सतना। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की एक बार फिर फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई है। शरारती तत्वों ने इस फेक आइडी के जरिये लोगों को ठगने की कोशिश भी की है। कलेक्टर ने ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एक बार फिर साइबर ठगों के निशाने पर हैं। ठगों ने उनके नाम पर एक फर्जी फेसबुक आइडी बना कर ठगी का प्रयास किया है।

परेड की सलामी लेते हुए उनकी फोटो प्रोफाइल में है

यह आइडी अनुराग वर्मा आइएएस के नाम पर बनाई गई है जिसमें परेड की सलामी लेते हुए उनकी फोटो को प्रोफाइल में लगाया गया है। इस आइडी के जरिये मैसेज कर ठगों ने अनुराग वर्मा बनकर एक सीआरपीएफ अधिकारी दोस्त आशीष कुमार के ट्रांसफर की बात करते हुए उसके घरेलू सामान एवं फर्नीचर को बेचने का जिक्र किया है। इसके लिए उन्होंने फर्नीचर की फ़ोटो भी शेयर की और सामान की कीमत 75 हजार रुपये बताई है। लेकिन तुरंत इस बात की कन्फर्मेशन भी मांगी है कि वह सामान लेने का इच्छुक है या नहीं।

फेसबुक पर चल रहा यह फर्जीवाड़ा

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के संज्ञान पर उन्होंने इस चैट का स्क्रीनशॉट अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। कलेक्टर ने लोगों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास ऐसे मैसेज पहुंचते हैं तो वे झांसे में न आएं और इसकी सूचना देकर शिकायत करें।

हरकत की जानकारी सतना एसपी को दे दी है

कलेक्टर ने ठगों की इस हरकत की जानकारी सतना एसपी को दे दी है। सतना पुलिस की साइबर सेल ने तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ महीनों पहले भी सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की फेक आइडी बना कर परिचितों से रुपयों की डिमांड की गई थी। हालांकि ठगों के मंसूबे तब भी कामयाब नहीं हो पाए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.