Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

कलेक्टर मीना के निर्देश पर आधी रात को रेत माफिया पर छापेमारी, रेत से भरे कई डंपर किए जब्त

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम में एक्टिव रेत माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए तेजतर्रार कलेक्टर सोनिया मीना ने रात को बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने बीती रात कई रेत खदानों पर दबिश दी। रात भर से जारी कार्रवाई में 8 से 10 डंपर टीम के हाथ लगे हैं। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि रात 1: बजे और अल सुबह 5: बजे रेत से भरे ओवरलोड व प्रेशर हार्न लगे डंपरों को बाबई रोड व आंचलखेड़ा गांव के पास से पकड़ा गया है।

7 डंपर अवैध रेत से ओवरलोड थे तथा दो डंपरों में प्रेशर हॉर्न लगा हुआ था। अभी भी करवाई जारी है। डंपर किसके हैं, पूछताछ की जा रही है। डंपरों को देहात थाने व आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बांद्राभान, रायपुर व कई रेत खदानों से सभी हाईवा व डंपर अवैध रूप से रेत भरकर भोपाल इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी बीच प्रशासन की टीम ने रात में कार्रवाई की।

वहीं कार्रवाई के दौरान कई डंपर मालिकों व चालकों के भागने की भी खबर है। इसके बाद टीम ने ड्राइवरों को पकड़ा। वही प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। संयुक्त टीम में आरटीओ निशा चौहान, जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.