कलेक्टर श्री सिंह ने गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी एवं आवश्यक निर्देश दिए
आगर-मालवा,09 अगस्त/कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आज गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सर्वप्रथम गुराडिया बड़ौद में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया, गौवंशों के लिए की व्यवस्थाएं देखकर गौशाला का कार्य 20 अगस्त तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-
इसके पश्चात् कलेक्टर ने जगन्नाथ गौशाला बड़ौद का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत, गौवंशों के लिए भूसा आदि के संबंध में जानकारी लेकर साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सांवरिया गौशाला ग्राम जामली का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर एसडीएम सत्येन्द्र बैरवा, जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह सेंगर, तहसीलदार बड़ौदप्रीति भिंसे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।